Asian Games 2023 में भारत की झोली में दूसरे दिन आए 6 मेडल, शूटिंग और क्रिकेट में मिला गोल्ड मेडल

Asian Games 2023 day 2 india medals
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 25 2023 5:59PM

फिलहाल, अभी तक देश ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 11 मेडल अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही भारत टेबल टेली में छठे नंबर पर हैं।

एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए दूसरा दिन बेहद शानदार रहा। फिलहाल, अभी तक देश ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 11 मेडल अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही भारत टेबल टेली में छठे नंबर पर हैं।  

 

 दूसरे दिन भारत ने पहले निशानेबाजी में पहला गोल्ड हासिल किया।  इसके बाद रोइंग की 4 सदस्यीय टीम ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। फिलहाल दूसरा दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। दूसरे दिन भारत को 11 मेडल मिल चुके हैं। जिसमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। 

 

जहां 10 मीटर एयर राइफल टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल और दिव्यांश ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। फिर दूसरा मेडल रोइंग की मेन्स फोर टीम की तरफ से भीम, पुनीत जसविंदर और आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। 

भारत की झोली में तीसरा मेडल भी ब्रॉन्ज रहा। जो रोइंग की मेंस क्वाडरपल्स टीम ने दिलाया। इसके साथ ही चौथा मेडल ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा के रूप में भारत को 10 मीटर एयर रायफल में ब्रॉन्ज दिलाया। 

 

 जबकि पांचवां मेडल 25 मीटर की रैपिड फायर में आया। भारत के विजयवीर सिद्धु, अनीश भनवाला और आदर्श सिंह वाली टीम ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया। 

वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चीन में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने श्रीलंकाई टीम को 19 रनों से शिकस्त देकर ये उपलब्धि अपने नाम की। 


बोपन्ना-भांबरी की जोड़ी हुई बाहर

शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी मेन्स डबल्स राउंड में झटका लगा है। बोपन्ना-भांबरी की जोड़ी एशियन गेम्स से बाहर हो गई है। उन्हें उज्बेकिस्तान के सर्गेई फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने 2-6, 6-3, 10-6 से मात दी। वहीं भारतीय महिला युगल जोड़ी रुतुजा भोसले और करमन थांडी ने पहले दौर में काजिकिस्तान की झनेल रुस्तमोवा और अरुझान सगांडीकोवा के खिलाफ 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। 

 

आठवें स्थान पर रही भारतीय रग्बी टीम 

वहीं भारतीय महिला रग्बी टीम एशियाई खेलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में से एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही। भारत को पूल एफ के अपने तीसरे मैच में सोमवार को यहां विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज सिंगापुर ने 15-0 से हराया। इससे पहले रविवार को टीम को हांगकांग ने 38-0 और जापान ने 45-0 के बड़े अंतर से हराया था। भारतीय टीम इस तरह ग्रुप चरण के मैचों में एक भी अंक नहीं बना सकी। सातवें और आठवें स्थान के मैच में भी भारतीय टीम ने निराश किया।  

 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़