एशियाई खेलों में भाग ले सकती है सात संयुक्त कोरियाई टीमें

Asian Games could have 7 joint Korean teams: Seoul official
[email protected] । Apr 30 2018 5:43PM

दक्षिण कोरिया के सात खेल महासंघ इंडोनेशिया में इस साल होने वाले एशियाई खेलों में उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त टीमें बनाने पर विचार कर रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी लेकिन रिपोर्टों के अनुसार इनमें फुटबाल शामिल नहीं होगा।

सोल। दक्षिण कोरिया के सात खेल महासंघ इंडोनेशिया में इस साल होने वाले एशियाई खेलों में उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त टीमें बनाने पर विचार कर रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी लेकिन रिपोर्टों के अनुसार इनमें फुटबाल शामिल नहीं होगा। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जी इन ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक के दौरान ‘‘अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं जैसे कि एशियाई खेल 2018 में संयुक्त भागीदारी’’ से एकजुटता दिखाने पर सहमत हुए थे। यह हालांकि स्पष्ट नहीं है कि इसका जिक्र एकीकृत टीम के रूप में भाग लेने या फिर उदघाटन समारोह में एक साथ मार्च पास्ट करने को लेकर किया गया है। 

उदघाटन समारोहों में पहले भी दोनों कोरिया साथ में मार्च पास्ट करते रहे हैं जिनमें इस साल प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेल भी शामिल हैं। लेकिन दक्षिण कोरियाई ओलंपिक समिति की प्रवक्ता ने कहा कि उनके देश के बास्केटबाल, जूडो, कैनोइन, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, रोइंग और साफ्ट टेनिस खेल संघों ने इसमें दिलचस्पी दिखायी है। उन्होंने कहा कि इस पर अभी विस्तार से चर्चा नहीं की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़