आस्ट्रेलियाई ‘वयस्को’ को कर्फ्यू की जरूरत नहीं : लीमैन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29 2017 1:51PM
एशेज श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड द्वारा अपने क्रिकेटरों के रात में बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि वह अपने वयस्क खिलाड़ियों पर कर्फ्यू नहीं लगा सकते।
एडीलेड। एशेज श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड द्वारा अपने क्रिकेटरों के रात में बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि वह अपने वयस्क खिलाड़ियों पर कर्फ्यू नहीं लगा सकते।
इंग्लैंड ने पर्थ के एक बार में पिछले महीने आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रोफ्ट पर जानी बेयरस्टा के हेडबट के बाद यह फैसला लिया। लीमैन ने कहा ,‘‘ हम कोई कर्फ्यू नहीं लगायेंगे लेकिन यह हमारा फैसला है। हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे सही काम ही करेंगे। वे सभी वयस्क हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़