श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले फिट होने की कोशिश में जुटे एरोन फिंच

australia-captain-aaron-finch-battling-to-be-fit-for-first-t20i-against-sri-lanka
[email protected] । Oct 21 2019 4:42PM

आस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान एरोन फिंच ने पर्थ रेडियो सिक्सपीआर से कहा कि इसकी शुरुआत पीठ में हल्के दर्द से हुई और मेरी मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव है।

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान एरोन फिंच मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं और उनकी कोशिश श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले फिट होने की है। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने फिटनेस हासिल करने के लिए शेफील्ड शील्ड श्रृंखला में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला एडिलेड में रविवार को खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई ODI कप्तान एरोन फिंच की निगाहें टेस्ट में वापसी पर

फिंच ने पर्थ रेडियो सिक्सपीआर से कहा कि इसकी शुरुआत पीठ में हल्के दर्द से हुई और मेरी मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव है। उम्मीद है इससे उबरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मैं पिछले एक सप्ताह से इससे जूझ रहा हूं। एडिलेड के बाद मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ब्रिसबेन और मेलबर्न का दौरा करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़