फेडरर 15वीं बार बासेल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27, 2017 2:11PM
रोजर फेडरर ने फ्रांस के बेनोइट पियरे को सीधे सेटों में हराकर स्विस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बासेल। रोजर फेडरर ने फ्रांस के बेनोइट पियरे को सीधे सेटों में हराकर स्विस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फेडरर ने यह मैच 6-1, 6-3 से जीता। यह पियरे पर उनकी पांचवी जीत है। उन्होंने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच केवल 57 मिनट में जीत दर्ज की।
उनका अगला मुकाबला फ्रांस के ही सातवें वरीय एड्रियन मैनारिनो से होगा जिन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 4-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया। अन्य मैचों में मौजूदा चैंपियन मारिन सिलिच ने हमवतन क्रोएशियाई बोर्ना कोरिच को 6-3, 3-6, 6-3 से पराजित किया जबकि चौथे वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने फ्रेंच क्वालीफायर ने जुलियन बेनातू को 6-4, 6-4 से हराया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़