बत्रा ने आईओए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा

Batra files nomination papers for post of IOA president

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भर दिया है जबकि इसकी आमसभा की बैठक यहां 14 दिसंबर को होनी है।

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भर दिया है जबकि इसकी आमसभा की बैठक यहां 14 दिसंबर को होनी है। आगामी एजीएम में आईओए के नये पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा। बत्रा ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें एक प्रस्तावक और एक अनुमोदक है।

आईओए महासचिव राजीव मेहता भी बत्रा के नाम के प्रस्तावकों में से हैं जबकि कोषाध्यक्ष अनिल खन्ना अनुमोदकों में से है। खन्ना को पहले आईओए अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा था। बत्रा ने सीनियर उपाध्यक्ष पद के लिये भी तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। विभिन्न पदों के लिये नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल दोपहर दो बजे तक है। नामांकन दाखिल करने वालों की सूची शाम पांच बजे लगायी जायेगी।

बत्रा का उम्मीदवारी तय थी लेकिन शुरूआत में इसे लेकर अनिश्चितता थी कि वह अध्यक्ष पद के लिये खड़े होंगे या नहीं। बाद में आईओए द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ने यह बताया कि 2012 और 2014 में कार्यकारी परिषद के सदस्य रहे पदाधिकारी भी अध्यक्ष और महासचिव पद का चुनाव लड़ सकते हैं। बत्रा 2012 से 2014 तक उपाध्यक्ष थे लेकिन कार्यकारी परिषद के सदस्य नहीं थे जिसका चुनाव फरवरी 2014 में हुआ था। निवृतमान अध्यक्ष एन रामचंद्रन भी फिर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़