बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड टीम में बुलाया गया

[email protected] । Feb 28 2017 2:52PM

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को वेस्टइंडीज के दौरे के मद्देनजर टीम में शामिल होने के लिये बुलाया गया है जिन्हें हाथ में फ्रैक्चर के कारण नहीं चुना गया था। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज खेलनी हैं।

लंदन। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को वेस्टइंडीज के दौरे के मद्देनजर टीम में शामिल होने के लिये बुलाया गया है जिन्हें हाथ में फ्रैक्चर के कारण नहीं चुना गया था। नाटिघंमशर के 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 11 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेले हैं। वह जनवरी में भारत के निराशाजनक दौरे के दौरान चोटिल हो गये थे। उन्हें 27 जनवरी को घोषित हुई टीम में शामिल नहीं किया गया था। स्कैन में पुष्टि हो गयी है कि वह पूरी तरह चोट से उबर गये हैं लेकिन उन्हें अब भी रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा ताकि सुनिश्चित हो सके कि वह पूरी तरह से फिट हों।

पिछले साल ट्रेंट ब्रिज पर पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के लिये वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले हेल्स तीन मार्च से एंटिगा में शुरू होने वाले पहले मैच से तीन दिन पहले टीम से जुड़ेंगे। ईसीबी ने पुष्टि की, ‘‘एलेक्स हेल्स कल स्थानीय समयानुसार शाम को पहुंच जायेंगे। वह रिहैब की प्रक्रिया जारी रखेंगे। चिकित्सीय और कोचिंग टीम के हरी झंडी देने के बाद ही टीम में अधिकारिक रूप से जुड़ेंगे।’’ इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज खेलनी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़