आगामी सत्र के लिए BCCI ने 17 नए अंपायरों को किया शामिल
बीसीसीआई ने आगामी सत्र (2019-2020) के लिए अपने मौजूदा पैनल में 17 नये अंपायरों को शामिल किया है जिससे अब उनकी कुल संख्या 126 हो गयी हैं। बीसीसीआई के पैनल में 126 अंपायरों के साथ 71 मैच रेफरी भी हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में नागपुर में नेशनल एकेडमी फॉर अंपायर्स (एनएयू) में छह से 23 अगस्त तक आईसीसी अंपायरों के प्रशिक्षक डेनिस बर्न्स के मार्गदर्शन में सत्र पूर्व कार्यशाला का आयोजन किया था।
नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने आगामी सत्र (2019-2020) के लिए अपने मौजूदा पैनल में 17 नये अंपायरों को शामिल किया है जिससे अब उनकी कुल संख्या 126 हो गयी हैं। बीसीसीआई के पैनल में 126 अंपायरों के साथ 71 मैच रेफरी भी हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में नागपुर में नेशनल एकेडमी फॉर अंपायर्स (एनएयू) में छह से 23 अगस्त तक आईसीसी अंपायरों के प्रशिक्षक डेनिस बर्न्स के मार्गदर्शन में सत्र पूर्व कार्यशाला का आयोजन किया था।
इसे भी पढ़ें: धवन दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलेंगे दो मैच, चोटिल शंकर बाहर
इस कार्यशाला में एस रवि, अनील चौधरी, सी शमशुद्दीन, नीतिन मेनन जैसे वरिष्ठ अंपायरों ने भी भाग लिया। इस दौरान नये योग्य अंपायरों को बीसीसीआई पैनल में शामिल किया गया। जहां प्रतिभागियों को खेल नियंत्रण, खिलाड़ियों और शारीरिक भाषा के अलावा मैदानी अंपायरों और तीसरे अंपायर के बीच संचार प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
अन्य न्यूज़