अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाये भुल्लर और शुभंकर

bhullar-and-shubhankar-do-not-take-advantage-of-good-start
[email protected] । Jan 25 2019 12:17PM

एसएसपी चौरसिया ने तीन ओवर से उबरकर इवन पार पर अपना दौर खत्म किया और कट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। भारत के एक अन्य खिलाड़ी रेयान थामस ने दो ओवर का कार्ड खेला।

दुबई। गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा अच्छी शुरूआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां एक अंडर 71 का स्कोर ही बना पाये। भुल्लर और शुभंकर का स्कोर एक समय तीन अंडर और दो अंडर था लेकिन दिन के आखिर में वे संयुक्त 58वें स्थान पर रहे। 

इसे भी पढ़ें- पंड्या और राहुल को राहत, प्रशासकों की समिति ने निलंबन हटाया

एसएसपी चौरसिया ने तीन ओवर से उबरकर इवन पार पर अपना दौर खत्म किया और कट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। भारत के एक अन्य खिलाड़ी रेयान थामस ने दो ओवर का कार्ड खेला। 

इसे भी पढ़ें- स्टीपास को हराकर राफेल नडाल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में

मार्क फिट्जपैट्रिक सात अंडर 65 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद छह गोल्फर छह अंडर 66 के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़