इटली फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कार्लो तावेचिओ ने दिया इस्तीफा

Carlo Tavecchio resigns as FIGC president after Italy''s World Cup failure

इटली फुटबाल महासंघ (एफआईजीसी) के अध्यक्ष कार्लो तावेचिओ ने विश्व कप क्वालीफाइंग में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण इस्तीफा दे दिया। पिछले 60 साल में यह पहली बार है जब चार बार का चैम्पियन इटली विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया।

रोम। इटली फुटबाल महासंघ (एफआईजीसी) के अध्यक्ष कार्लो तावेचिओ ने विश्व कप क्वालीफाइंग में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण इस्तीफा दे दिया। पिछले 60 साल में यह पहली बार है जब चार बार का चैम्पियन इटली विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया।

एफआईजीसी के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि 74 वर्षीय तावेचिओ ने यहां एक बैठक के दौरान अपना इस्तीफा सौंप दिया। इटली खिलाड़ी संघ के प्रमुख डेमियानो टोमासी ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में हमें सूचना दी है।’’ विश्व कप क्वालीफायर में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से तावेचिओ पर इस्तीफे का दबाव था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़