फुटबॉल विशेषज्ञ क्रेग रेमेज ने क्लब डर्बी के खिलाडि़यो पर की नस्लीय टिप्पणी

craig-ramage-criticism-of-derby-county-s-young-black-lads
[email protected] । Feb 17 2020 4:22PM

बीबीसी ने क्लब डर्बी के खिलाड़ियों के बारे में नस्ली टिप्पणी करने वाले अपने एक फुटबॉल विशेषज्ञ को मामले की जांच पूरी होने तक कार्यक्रम से हटा दिया है। इस पर बीबीसी ने रविवार को अपने डर्बी स्पोर्ट अकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘क्रेग रेमेज ने कल पोडकास्ट में अस्वीकार्य टिप्पणियां कीं, जिन्हें हटा दिया गया है।

डर्बी। बीबीसी ने क्लब डर्बी के खिलाड़ियों के बारे में नस्ली टिप्पणी करने वाले अपने एक फुटबॉल विशेषज्ञ को मामले की जांच पूरी होने तक कार्यक्रम से हटा दिया है। डर्बी के पूर्व खिलाड़ी क्रेग रेमेज ने बीबीसी के रेडियो डर्बी पोडकास्ट में शनिवार को हडर्सफील्ड के साथ एक मैच ड्रॉ होने के बाद कुछ खिलाड़ियों को ‘युवा अश्वेत नौजवान’ कहा था।

इसे भी पढ़ें: इस तेज गेंदबाज ने बताया भारतीय टीम में शामिल होने का अनुभव!

इस पर बीबीसी ने रविवार को अपने डर्बी स्पोर्ट अकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘क्रेग रेमेज ने कल पोडकास्ट में अस्वीकार्य टिप्पणियां कीं, जिन्हें हटा दिया गया है। हम जांच कर रहे हैं। जांच जारी रहने तक क्रेग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।’’रेमेज ने भी बाद में माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ मैंने कहा, वह बिलकुल अनुचित और गैर-इरादतन था। मैं जिन मुद्दों पर बात कर रहा था उनका नस्ल से कोई लेना-देना नहीं है। जो कुछ मैंने कहा, उसका मुझे बहुत अफसोस है। मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी मेरी माफी स्वीकार करें।’’

इसे भी पढ़ें: बेंजामिन को हराकर जेम्स डकवर्थ ने जीता बेंगलुरू टेनिस ओपन का खिताब

डर्बी के एक खिलाड़ी मैक्स लोवे ने इंस्टाग्राम पर कहा कि खिलाड़ियों के बारे में उनकी त्वचा के रंग के आधार पर राय बनाना अस्वीकार्य है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़