डिविलियर्स की रिकार्ड पारी से द. अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को रौंदा

[email protected] । Feb 25 2017 3:57PM

एबी डिविलियर्स की रिकार्ड पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 159 रन से रौंदकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।

वेलिंगटन। एबी डिविलियर्स की रिकार्ड पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 159 रन से रौंदकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। डिविलियर्स ने 85 रन बनाए जिससे दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। डिविलियर्स इस पारी के दौरान सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी 205वीं पारी में यह कारनामा किया जबकि इससे पहले का रिकार्ड भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने 228 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में ड्वेन प्रिटोरियस (पांच रन देकर तीन विकेट), एंडिले फेहुलकवायो (12 रन देकर दो विकेट) वेन पार्नेल (3 रन पर दो विकेट)और कागिसो रबादा (9 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 32–2 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके लिए डिविलियर्स के अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने भी 68 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी खराब रही और उसने पहले तीन ओवरों में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों डीन ब्राउनली (02) और टाम लैथम :00: के विकेट गंवा दिए जिससे टीम कभी नहीं उबर पाई। जल्द ही टीम का स्कोर छह विकेट पर 58 रन हो गया जिससे बाद उसकी पारी सिमटने में अधिक देकर नहीं लगी। टीम की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 34 रन बनाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़