दिल्ली डाइनेमोज ने पुणे को 3-2 से हरा कर जीत के साथ की शुरूआत

Delhi Dynamos start Indian Super League campaign with win

दिल्ली डाइनेमोज ने इंडियन सुपर लीग सत्र 4 में एफसी पुणे सिटी पर आज 3-2 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया।

पुणे। दिल्ली डाइनेमोज ने इंडियन सुपर लीग सत्र 4 में एफसी पुणे सिटी पर आज 3-2 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया। दिल्ली की ओर से लल्लीनजुआला छांगते ने दो गोल किये जबकि मटीयास मिराबजे ने एक गोल किया।

मिजोरम निवासी 20 वर्षीय छांगते मैच के स्टार रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़