दिल्ली वेवराइडर्स ने उत्तर प्रदेश विजार्डस को 8-1 से रौंदा

[email protected] । Feb 9 2017 10:08AM

स्ट्राइकर मनदीप सिंह के दो बेहतरीन मैदानी गोल की मदद से दिल्ली वेवराइडर्स ने उत्तर प्रदेश विजार्डस को 8-1 से करारी शिकस्त देकर हॉकी इंडिया लीग के इस सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।

नयी दिल्ली। स्ट्राइकर मनदीप सिंह के दो बेहतरीन मैदानी गोल की मदद से दिल्ली वेवराइडर्स ने उत्तर प्रदेश विजार्डस को 8-1 से करारी शिकस्त देकर हॉकी इंडिया लीग के इस सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली वेवराइडर्स पहले चार मैचों में से तीन में हार झेलने के कारण सबसे निचले स्थान पर बना हुआ था और यह मैच उसके लिये करो या मरो जैसा था। उसने हालांकि शुरू से आखिर तक हमलावर तेवर अपनाये रखे जिसका उसे फायदा मिला। मनदीप सिंह (चौथे और 30वें मिनट) में शुरू में ही वेवराइडर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था जबकि परविंदर सिंह (56वें मिनट) और आस्टिन स्मिथ (58वें मिनट) ने आखिरी क्षणों में दनादन दो गोल दागकर टीम को बड़ी जीत दिलायी। 

उत्तर प्रदेश विजार्डस की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान वीआर रघुनाथ ने 14वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार मैदानी गोल दो गोल के बराबर माना जाता है जबकि पेनल्टी कार्नर पर गोल होने से केवल एक गोल ही मिलता है। इससे वेवराइडर्स अपना गोल अंतर भी सुधारने में सफल रहा। दिल्ली वेवराइडर्स की यह पांच मैचों में पहली जीत है जिससे उसके दस अंक हो गये हैं और वह छह टीमों के इस टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश विजार्डस को चार मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी और आठ अंक लेकर सबसे निचले स्थान पर खिसक गया है। मनदीप सिंह को उनके शानदार खेल के लिये मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़