विजय अभियान जारी रखने उतरेगी दिल्ली वेवराइडर्स की टीम

[email protected] । Feb 14 2017 4:03PM

लगातार दो जीत से वापस दौड़ में शामिल हुई दिल्ली वेवराइडर्स की टीम हॉकी इंडिया लीग में जब अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज दबंग मुंबई का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान बरकरार रखना होगा।

नयी दिल्ली। लगातार दो जीत से वापस दौड़ में शामिल हुई दिल्ली वेवराइडर्स की टीम हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में बुधवार को नई दिल्ली में जब अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज दबंग मुंबई का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान बरकरार रखना होगा। रूपिंदर पाल सिंह की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने अपने पिछले दो मैचों में कलिंगा लांसर्स (6-4) और उत्तर प्रदेश विजार्डस (8-1) पर जीत दर्ज की है जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। इस मैच से वेवराइडर्स को दबंग मुंबई से अपनी पिछली हार का बदला चुकता करने मौका भी मिलेगा। 

इससे पहले मुंबई में जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तब दबंग मुंबई ने अफान यूसफ की दो गोल की मदद से 3-2 से जीत दर्ज की थी। अब जबकि राउंड रोबिन के चार मैच बचे हुए हैं तब दिल्ली वेवराइडर्स अब नीचे खिसकने का खतरा मोल नहीं ले सकता है। अगर उसकी टीम बुधवार को जीत दर्ज करती है तो फिर वह सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बढ़ा देगी। वेवराइडर्स के कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने कहा, ‘‘लीग चरण में हमें अभी चार मैच खेलने हैं और दबंग मुंबई के खिलाफ अच्छा मैच होगा। इसमें जीत से हमारी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। मुंबई की टीम काफी अच्छी है और उसने बेहतर परिणाम हासिल करे हैं। पिछले दो मैचों में जीत से हालांकि हमारी टीम का मनोबल बढ़ा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़