दिवाकर प्रसाद और मदन लाल भी पेशेवर मुक्केबाज बने

[email protected] । Feb 21 2017 5:08PM

ओलंपियन दिवाकर प्रसाद और पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मदन लाल पेशेवर मुक्केबाजी से जुड़े गए। इन दोनों ने उन्हीं प्रमोटर के साथ करार किया है जो विजेंदर सिंह और अखिल कुमार जैसे मुक्केबाजों का प्रबंधन कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। ओलंपियन दिवाकर प्रसाद और पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मदन लाल पेशेवर मुक्केबाजी से जुड़े गए। इन दोनों ने उन्हीं प्रमोटर के साथ करार किया है जो विजेंदर सिंह और अखिल कुमार जैसे मुक्केबाजों का प्रबंधन कर रहे हैं। अपने एमेच्योर कॅरियर के दौरान बीमार होने के कारण कई मौके गंवाने वाले 32 साल के दिवाकर और मदन के अलावा 11 और मुक्केबाजों ने आईओएस बाक्सिंग प्रमोशंस के साथ करार दिया। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की विश्व मुक्केबाजी सीरीज में खेल चुके 32 साल के दिवाकर ने कहा, ‘‘पांच साल पहले भारत में पेशेवर मुक्केबाजी की मौजूदगी वैसी नहीं थी जैसी अब है। अंतत: मुझे इसका अनुभव मिल रहा है।’’ जिन 13 मुक्केबाजों ने करार किया है उनमें से अधिकांश पहले ही पेशेवर सर्किट में किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम नीरज गोयत का है जो गत डब्ल्यूबीसी एशिया प्रशांत वेल्टरवेट चैम्पियन हैं। अब तक भारतीय पेशेवर मुक्केबाजी संगठन (पीबीओआई) के अंतर्गत मुक्केबाजी करने वाले नीरज ने कहा, ‘‘यह मेरे पेशेवर कॅरियर के लिए बड़ा कदम है। मैं पिछले छह साल से पेशेवर मुक्केबाजी कर रहा हू और मुझे लगता है कि आईओएस के साथ हाथ मिलाने से मेरे करियर को फायदा होगा।''

नीरज ने पेशेवर सक्रिट में 12 मुकाबले लड़े हैं जिसमें उन्होंने आठ जीत दर्ज की है। पीबीओआई के एक अन्य मुक्केबाज अमनदीप सिंह ने भी आईओएस के साथ करार किया है क्योंकि दोनों संस्थाओं ने हाथ मिलाने का फैसला किया है। आईओएस के पास अब 16 मुक्केबाज हैं जिसमें डब्ल्यूबीओ सुपर मिडलवेट एशिया प्रशांत चैम्पियन विजेंदर सिंह भी शामिल हैं। ये गुड़गांव में अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे।जिन मुक्केबाजों ने करार किया उनमें एमएफए फाइटर पवन मान भी शामिल हैं। उन्होंने सुपर फाइट लीग में वेल्टरवेट और लाइटवेट दोनों वर्ग के मुकाबलों में हिस्सा लिया और दोनों में चैम्पियन बने।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़