डस्टिन जानसन जेनेसिस दुनिया के नंबर एक गोल्फर बने

[email protected] । Feb 20 2017 2:12PM

डस्टिन जानसन जेनेसिस ओपन में पांच शाट की जीत के साथ रिविएरा कंट्री क्लब में पहली बार खिताब जीतकर दुनिया के नंबर एक गोल्फर बन गए। जानसन एक समय नौ शाट से आगे चल रहे थे।

पैसीफिक पालिसेड्स (अमेरिका)। डस्टिन जानसन जेनेसिस ओपन में पांच शाट की जीत के साथ रिविएरा कंट्री क्लब में पहली बार खिताब जीतकर दुनिया के नंबर एक गोल्फर बन गए। अंतिम दिन जानसन ने तीसरे दौर में 64 और अंतिम दौर में 71 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 167 रहा।

जानसन एक समय नौ शाट से आगे चल रहे थे। उन्होंने इसके बाद कुछ गलतियां की लेकिन इसके बावजूद आसान जीत दर्ज करने में सफल रहे। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया के जेसन डे का शीर्ष पर 47 हफ्ते का अभियान खत्म हो गया। डे अंतिम दो दौर में 75 और 71 के स्कोर से दो ओवर 286 के कुल स्कोर से संयुक्त 64वें स्थान पर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़