इंग्लैंड के नये कप्तान रूट के प्रेरणास्रोत हैं कोहली और स्मिथ

[email protected] । Feb 16 2017 12:32PM

इंग्लैंड के नये टेस्ट कप्तान जो रूट अपनी बल्लेबाजी को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं जहां तक कप्तान बनने के बाद भारत के विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहुंचे हैं।

लीड्स। इंग्लैंड के नये टेस्ट कप्तान जो रूट अपनी बल्लेबाजी को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं जहां तक कप्तान बनने के बाद भारत के विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहुंचे हैं। रूट को एलेस्टेयर कुक के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया। अभी तक वह अपने कैरियर में 53 टेस्ट में करीब 53 की औसत से रन बना चुके हैं। कोहली का कप्तान बनने के बाद औसत 67 से ऊपर है और वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। 

रूट ने कहा, ''विराट और स्टीव स्मिथ ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, मैं भी वैसे ही करना चाहता हूं। मैं उनसे प्रेरित होकर उसी स्तर तक जाना चाहता हूं। हर बच्चा एक दिन इंग्लैंड का कप्तान बनना चाहता है और मुझे यह मौका मिला है लिहाजा मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहता हूं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़