एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग के लिए 27 सदस्यीय टीम घोषित की

FC Goa
प्रतिरूप फोटो
ANI

एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए 27 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें राज्य के 10 खिलाड़ी भी शामिल हैं। एफसी गोवा की टीम में छह विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें एक एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) सदस्य देश का है।

एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए 27 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें राज्य के 10 खिलाड़ी भी शामिल हैं। एफसी गोवा की टीम में छह विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें एक एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) सदस्य देश का है। लीग के नियमों के अनुसार टीम में कम से कम चार अंडर-23 खिलाड़ी होने चाहिए लेकिन एफसी गोवा की टीम में ऐसे नौ खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम के कोच की भूमिका एफसी गोवा के पूर्व खिलाड़ी कार्लोस पेना निभाएंगे जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी ब्रेंडन फर्नांडिस को सौंपी गई है।

आईएसएल के नौवें सत्र की शुरुआत सात अक्टूबर से होगी। टीम इस प्रकार है: गोलकीपर: धीरज सिंह, अर्शदीप सिंह, ऋतिक तिवारी डिफेंडर: सेनसन परेरा, अनवर अली, फेयर्स आर्नोत, लिएंडर डिकुन्हा, मार्क वैलिएंट, सेरीटन फर्नांडिस, सेवियर गामा, ऐबानभा डोहलिंग, लेस्ली रेबेलो मिडफील्डर: ब्रेंडन फर्नांडिस (कप्तान), प्रिंसटन रेबेलो, आयुष छेत्री, फ्रांगकी बुआम, माकन चोथे, रिडीम तलांग, एडु बेदिया, ग्लेन मार्टिंस, ब्रिसन फर्नांडिस, मोहम्मद नेमिल, लालरेमरुआता एचपी फारवर्ड: नूह सदाउई, देवेंद्र मुरगांवकर, इकर ग्वारोट्सेना, अल्वारो वाजक्वेज कोचिंग स्टाफ: कार्लोस पेना (मुख्य कोच) गौरमांगी सिंह (सहायक कोच), गोरका अजकोरा (सहायक कोच), जोएल डोन्स (स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग कोच), एडवर्ड कैरेरा (गोलकीपिंग कोच)।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़