फाइनल के लिये क्वालीफाइ नहीं कर सके गोविंदन लक्ष्मणन

IAAF World Athletics Championships 2017: Govindan Lakshmanan runs personal best but fails to qualify for 5000m final
[email protected] । Aug 10 2017 2:47PM

भारत के गोविंदन लक्ष्मणन ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरूषों की 5000 मीटर दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।

लंदन। भारत के गोविंदन लक्ष्मणन ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरूषों की 5000 मीटर दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। लक्ष्मणन ने 13 मिनट 35.69 सेकंड का समय निकाला जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 मिनट 36.62 सेकंड से बेहतर था। वह दुनिया के चोटी के धावकों में 15वें स्थान पर रहे जिनमें गत चैम्पियन ब्रिटेन के मो. फराह  शामिल थे।

लक्ष्मणन 31वें स्थान पर रहे चूंकि दोनों हीट में से शीर्ष पांच और अगले पांच सबसे तेज धावकों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। लक्ष्मणन एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने इस चैम्पियनशिप में अपने निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर से बेहतर प्रदर्शन किया। उनका प्रदर्शन इसलिये भी अहम हैक्योंकि वह लगातार बारिश के बीच दौड़े। यहां तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से कम है। उन्होंने रेस के बाद कहा, ''यह मेरी पहली विश्व चैम्पियनशिप है और मैं यहां राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने के इरादे से आया था। मैं ऐसा नहीं कर सका लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं आखिरी दौर के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका लेकिन मैं निराश नहीं हूं क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं और मेहनत करके इससे बेहतर करने की कोशिश करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ''मैं खुश हूं कि मो फराह के साथ दौड़ सका। यह मेरा सपना था। मुझे इस रेस से काफी अनुभव मिला।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़