आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: मजबूत स्थिति में भारत, अंक तालिका में टॉप पर बरकरार

icc-world-test-championship-india-in-strong-position-retain-top-in-points-table
[email protected] । Oct 22 2019 12:58PM

तीन टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक टेस्ट के दौरान 40 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि दो टेस्ट की श्रृंखला के दौरान प्रत्येक टेस्ट से 60 अंक तक हासिल किए जा सकते हैं।

दुबई। भारत ने मंगलवार को स्वदेश में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्लीनस्वीप करके अधिकतम संभव अंक जुटाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत ने रांची में तीसरा और अंतिम टेस्ट मंगलवार सुबह पारी और 202 रन से जीता। भारत ने इस श्रृंखला से पूरे 120 अंक हासिल किए।

तीन टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक टेस्ट के दौरान 40 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि दो टेस्ट की श्रृंखला के दौरान प्रत्येक टेस्ट से 60 अंक तक हासिल किए जा सकते हैं। पांच टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक टेस्ट में 24 जबकि चार टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक टेस्ट में 30 अंक दांव पर होते हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतकर भी 120 अंक जुटाए थे। टीम इंडिया अब तक दो श्रृंखला में अपने पांचों मैच जीतकर 240 अंक जुटाकर शीर्ष पर है।

इसे भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने रोहित को अलग स्तर का बताया, भारतीय बल्लेबाजी की तुलना फेरारी से की

भारत को 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की घरेलू श्रृंखला के दौरान अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका मिलेगा। श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से ड्रा कराने के बाद 60-60 अंक हासिल किए हैं। इंग्लैंड और आट्रेलिया के बीच पांच मैच की श्रृंखला भी 2-2 से ड्रा रही थी जिससे दोनों टीमों के 56-56 अंक हैं। लीग चरण के समाप्त होने के बाद दो शीर्ष टीमें ब्रिटेन में जून 2021 में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का खिताब मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़