भारत एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में थाईलैंड से हारा

[email protected] । Feb 17 2017 5:21PM

एच एस प्रणय तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी ने भले ही अपने मैच जीते हों लेकिन भारत को बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड से 2-3 से करीबी हार का मुंह देखना पड़ा।

हो चि मिंह (वियतनाम)। एच एस प्रणय तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी ने भले ही अपने मैच जीते हों लेकिन भारत को बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड से 2-3 से करीबी हार का मुंह देखना पड़ा। सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड चैम्पियन प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भारत के लिये शुरूआत की। इस जोड़ी को मिश्रित युगल में सावित्री अमित्रापाई और देचापोल पुआवारानुकरो से 25-23 10-21 10-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। 

फिर प्रणय कोर्ट पर उतरे और दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी ने सुपानयु अविहिंगसानोन को 39 मिनट में 21-18 21-15 से शिकस्त देकर टीम को बराबरी दिलायी। रियो ओलंपियन मनु और सुमित ने फिर किटिनयुपोंग केद्रेन और निपिटफोन फुआंगफुआपेट की जोड़ी पर पुरूष युगल मैच में 34 मिनट में 21-19 21-16 से जीत दर्ज की। हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी रितुपर्णा दास हालांकि पोर्नपावी चोचुवोंग से 21-11 12-21 15-21 से हार गयी। महिला युगल के निर्णायक मैच में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी को जोंगकोलफान किटिथाराकुल और रविंदा प्राजोंगजाई की अपने से ऊंची रैंकिंग की जोड़ी से 21-15 17-21 7-21 हार मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़