Tokyo Paralympic: भारत की प्राची यादव ने कैनोइंग स्प्रिंट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Tokyo Paralympic

भारत की प्राची यादव ने गुरुवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की महिला ‘वा’ एकल 200 मीटर कैनोइंग स्प्रिंट स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

तोक्यो। भारत की प्राची यादव ने गुरुवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की महिला ‘वा’ एकल 200 मीटर कैनोइंग स्प्रिंट स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भोपाल की 26 साल की प्राची ने यहां सी फॉरेस्ट वाटरवे में एक मिनट 11.098 सेकेंड का समय लिया। वह ग्रेट ब्रिटेन की एमा विग्स से 13.014 सेकेंड पीछे रही जिन्होंने 58.084 सेकेंड का समय लिया।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में सुहार और तरूण जीते, पलक और पारूल की जोड़ी हारी

सेमीफाइनल शुक्रवार को होंगे। कमर के नीचे लकवाग्रस्त प्राची राष्ट्रीय स्तर पर पैरा तैराकी में भी हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन अपने कोच वीरेंद्र कुमार के कहने पर कैनोइंग से जुड़ी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़