हार के बावजूद भारत विश्व टीम स्क्वाश के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

India qualify for last 16 stage despite loss to Malaysia

भारत को यहां डब्ल्यूएसएफ-पुरुष टीम स्क्वाश चैंपियनशिप के पूल एच के अपने अंतिम लीग मैच में कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

मार्सेले। भारत को यहां डब्ल्यूएसएफ-पुरुष टीम स्क्वाश चैंपियनशिप के पूल एच के अपने अंतिम लीग मैच में कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारतीय टीम अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जहां उसका सामना जर्मनी और स्काटलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

भारत को इस टूर्नामेंट के लिए आठवीं वरीयता प्राप्त है जो मलेशिया से एक स्थान बेहतर है। पहले मैच में भारत के नंबर एक खिलाड़ी सौरभ घोषाल को बढ़त बनाने के बावजूद 8-11, 11-8, 11-5, 4-11, 9-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।महेश मनगांवकर ने इसके बाद मोहम्मद सयाफिक कमाल को 8-11, 11-8, 11-5, 11-5 से हराकर भारत को 1-1 से बराबरी दिलाई।

तीसरे और निर्णायक मैच में हालांकि हरिंदर पाल संधू को पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन इयान यो एनजी के खिलाफ 7-11, 11-5, 11-8, 6-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ भारत ने मुकाबला भी गंवा दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़