काउंटी टीम ससेक्स के मुख्य कोच होंगे पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 21 2017 10:34AM
गिलेस्पी के मार्गदर्शन में यार्कशर ने 2012 में दूसरी डिविजन से पहली डिविजन में जगह बनाई और फिर 2014 और 2015 में लगातार दो खिताब जीते।
लंदन। इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स ने आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया। गिलेस्पी के मार्गदर्शन में यार्कशर ने 2012 में दूसरी डिविजन से पहली डिविजन में जगह बनाई और फिर 2014 और 2015 में लगातार दो खिताब जीते।
उन्होंने इंग्लैंड के कोच की दौड़ में ट्रेवर बेलिस को कड़ी टक्कर दी और इस साल कुछ समय के लिए केंट से भी जुड़े। गिलेस्पी ने कहा, ‘‘मैं ससेक्स जैसे गौरवपूर्ण और पारंपरिक क्लब की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिलने पर रोमांचित महसूस कर रहा हूं।'
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़