मिनेर्वा पंजाब एफसी और डीएसके शिवाजियंस ने अंक बांटे

[email protected] । Feb 16 2017 9:39AM

मिनेर्वा पंजाब एफसी और डीएसके शिवाजियंस ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में गोलरहित ड्रा खेला। मौजूदा लीग में यह पंजाब की टीम का चौथा ड्रा है। डीएसके की टीम कई बार गोल करने के करीब पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली।

लुधियाना। मिनेर्वा पंजाब एफसी और डीएसके शिवाजियंस ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में गोलरहित ड्रा खेला। मौजूदा लीग में यह पंजाब की टीम का चौथा ड्रा है। डीएसके की टीम कई बार गोल करने के करीब पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली। 

पहले हाफ में हैंडबाल की टीम की अपील भी विवादास्पद तरीके से ठुकरा दी गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़