मंत्रालय ने साबले और तेजस्विन के विदेश में अभ्यास को मंजूरी दी

Sable and Tejaswin
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में अभ्यास कर रहे साबले अब आठ दिन अभ्यास के लिये मोरक्को के रबात जायेंगे। वहीं तेजस्विन बहामास में अभ्यास करेंगे जहां अमेरिकी एटीएफ थ्रो फेस्टिवल में भाग लेंगे।

खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता अविनाश साबले और तेजस्विन शंकर के विदेश में अभ्यास और प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में अभ्यास कर रहे साबले अब आठ दिन अभ्यास के लिये मोरक्को के रबात जायेंगे। वहीं तेजस्विन बहामास में अभ्यास करेंगे जहां अमेरिकी एटीएफ थ्रो फेस्टिवल में भाग लेंगे। इसके बाद वह अमेरिका के टक्सन में अभ्यास करके एनएसीएसी न्यू लाइफ आमंत्रण टूर्नामेंट खेलेंगे।

एमओसी ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में जंपर जेस्विन एल्ड्रिन, प्रवीण चित्रावेल और टी सेल्वा प्रभु को भी क्रमश: यूनान, इटली और फ्रांस में अभ्यास और प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की मंजूरी दे दी। इन सभी का खर्च टॉप्स के तहत वहन किया जायेगा जिसमें हवाई टिकट, वीजा फीस, चिकित्सा बीमा, स्थानीय यातायात, रहने और खाने के खर्च के अलावा ‘आउट आफ पॉकेट’ भत्ता (ओपीए) शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़