धोनी सुपरस्टार है और सर्वकालिक महान क्रिकेटर भी: जस्टिन लैंगर

ms-dhoni-is-a-superstar-of-the-game-says-justin-langer
[email protected] । Jan 19 2019 12:16PM

जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘‘एमएस धोनी, विराट कोहली और टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा। ये सभी आदर्श हैं। एमएस धोनी का तो रिकार्ड बतौर कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर उनकी काबिलियत बताता है। वह महानतम क्रिकेटर हैं और ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ हारना दुखद है लेकिन उनके खिलाफ खेलना फख्र की बात है।’’

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को भारत से एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार और सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक बताया। धोनी ने तीसरे वनडे में 114 गेंद में नाबाद 87 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2–1 से अपने नाम की। लैंगर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘धोनी 37 बरस का है लेकिन विकेटों के बीच उसकी दौड़ और फिटनेस गजब की है। लगातार तीन दिन विकेटों के बीच इस तरह दौड़ना और वह भी 40 डिग्री तापमान में और ऐसा खेलना। वह खेल का सुपरस्टार है जो आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को बनने की कोशिश करनी चाहिये।’’


इसे भी पढ़ेंः MSD से ज्यादा भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पित कोई और नहीं: कोहली

उन्होंने कहा, ‘‘एम एस धोनी, विराट कोहली और टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा। ये सभी आदर्श हैं। एम एस धोनी का तो रिकार्ड बतौर कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर उनकी काबिलियत बताता है। वह महानतम क्रिकेटर हैं और ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ हारना दुखद है लेकिन उनके खिलाफ खेलना फख्र की बात है।’’ धोनी को 0 और 74 के स्कोर पर जीवनदान मिला और लैंगर ने इसे हार की वजह बताया। उन्होंने कहा, 'दो बार एम एस धोनी का कैच छोड़ने से कोई मैच नहीं जीत सकता। हम मैच विनर्स की बात करते हैं जो उसने फिर बनकर बताया। यह हमारे बल्लेबाजों के लिये सबक था। युवाओं को उनसे सीखना चाहिये।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़