सुनहरा मौका! SGFI 20 शहरों में आयोजित करेगा क्रिकेट ट्रायल

National School Cricket League trials in 20 cities from July
[email protected] । Apr 28 2018 8:45AM

स्कूलों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाओं को तलाशने और अधिकतम संख्या में स्कूली छात्रों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) ने देश भऱ के 20 शहरों में तीन दिवसीय क्रिकेट ट्रायल आयोजित करने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। स्कूलों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाओं को तलाशने और अधिकतम संख्या में स्कूली छात्रों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) ने देश भऱ के 20 शहरों में तीन दिवसीय क्रिकेट ट्रायल आयोजित करने का फैसला किया है। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये ट्रायल चयनकर्ताओं की गहन देखरेख में जुलाई में शुरू होंगे। चयनित खिलाड़ी नेशनल स्कूल क्रिकेट लीग (एनएससीएल) के पहले संस्करण मे अपने शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस ट्रायल 12 से 18 साल के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एसजीएफआई ने देश भर में क्रिकेट प्रतिभाएं तलाशने के लिए 20 स्थानों लखनऊ, कानपुर, आगरा, हरियाणा, हैदराबाद, पुणे, मुम्बई, चंडीगढ़, दिल्ली, देहरादून, बेंगलुरू, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, अहमदाबाद, चेन्नई, नोएडा, इंदौर, वाराणसी और इलाहाबाद का चयन किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़