श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 4 स्पिनरों को किया शामिल

new-zealand-squad-announced-for-tour-of-sri-lanka-4-spinners-included
[email protected] । Jul 29 2019 11:30AM

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले दौर के मुकाबले के लिए सोमवार को चुनी टीम में स्पिनरों पर भरोसा जताया है। कोच गैरी स्टीड ने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है। दोनों टीमें इस श्रृंखला के साथ 2021 तक चलने वाली नई विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगी।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले दौर के मुकाबले के लिए सोमवार को चुनी टीम में स्पिनरों पर भरोसा जताया है। कोच गैरी स्टीड ने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है। दोनों टीमें इस श्रृंखला के साथ 2021 तक चलने वाली नई विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगी।

इसे भी पढ़ें: स्टीव वॉ ने कहा, एशेज सीरीज में दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका

स्टीड ने श्रीलंका की पिचों के स्पिनरों के अनुकूल होने की उम्मीद के साथ टीम में ऐजाज पटेल, विल समरविले, मिशेल सेंटनर और टाड एस्टल को जगह दी है। स्पिनरों पर अधिक भरोसा जताने के कारण मैट हेनरी और लाकी फर्ग्यूसन जैसे तेज गेंदबाजों को टीम में जगह नहीं मिली है। स्टीड ने ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, नील वैगनर और कोलिन डि ग्रैंडहोम को टीम में शामिल किया है। बहुप्रतीक्षित टेस्ट चैंपियनशिप में नौ देश घरेलू और विरोधी के मैदान पर होने वाली श्रृंखलाओं के आधार पर खेलेंगे और जून 2021 में लार्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: टीम में अंदर बाहर होना एक खिलाड़ी के आत्मविश्वास को गिराता है: श्रेयस अय्यर

टीम इस प्रकार है:

केन विलियमसन (कप्तान), टाम लैथम, जीत रावल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, टाम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टाड एस्टल, टिम साउथी, विल समरविले, नील वैगनर, ऐजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़