कॉलिन मुनरो ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड इलेवन से अभ्यास मैच में हारा इंग्लैंड

new-zealand-xi-beat-england-in-practice-match
[email protected] । Oct 29 2019 2:46PM

न्यूजीलैंड के लिये मध्यम गति के गेंदबाज अनुराग वर्मा ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला शुरू होगी जिसका पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

लिंकन (न्यूजीलैंड)। कोलिन मुनरो ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से पहले अपनी फार्म का शानदार परिचय देते हुए मंगलवार को यहां धमाकेदार शतक जमाया जिससे न्यूजीलैंड इलेवन ने दूसरे टी20 अभ्यास क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रन बनाये। न्यूजीलैंड इलेवन ने मुनरो की 57 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से खेली गयी 107 रन की पारी की मदद से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान, पाकिस्तान के खिलाफ एलेक्स कैरी करेंगे कप्तानी

मुनरो के अलावा अनारू किचन ने नाबाद 48 रन बनाये। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 138 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले इंग्लैंड ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जेम्स विन्स (48), जो डेनली (नाबाद 39), लुई ग्रेगरी (नाबाद 29) और सैम बिलिंग्स (27) के उपयोगी योगदान से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

इसे भी पढ़ें: निखत जरीन और शिव थापा सहित छह खिलाड़ी ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

न्यूजीलैंड के लिये मध्यम गति के गेंदबाज अनुराग वर्मा ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला शुरू होगी जिसका पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़