ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मैडिसन विल्सन कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती

Madison Wilson

आस्ट्रेलिया की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक मैडिसन विल्सन को कोविड-19 के उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विल्सन का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्हें कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण नेपल्स में अंतरराष्ट्रीय तैराकी लीग से हटना पड़ा था।

नेपल्स। आस्ट्रेलिया की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक मैडिसन विल्सन को कोविड-19 के उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विल्सन का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्हें कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण नेपल्स में अंतरराष्ट्रीय तैराकी लीग से हटना पड़ा था। विल्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि उन्हें आगे की देखभाल और निगरानी के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2021: श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ नंबर वन की फॉर्म बरकरार रखने मैदान में उतरेगा दिल्ली कैपिटल्स

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्राम करने के लिये कुछ समय निकाल रही हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जल्द ही वापसी करने के लिये तैयार रहूंगी। ’’ तोक्यो ओलंपिक में विल्सन ने 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण और 4x200 फ्रीस्टाइल रिले में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में भी रिले में एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़