ओरलियांस मास्टर्स में साइना और श्रीकांत ने की जीत से शुरूआत, प्रणय हारे

Orleans Masters

साइना और श्रीकांत ने ओरलियांस मास्टर्स में जीत से शुरूआत की।अब उनका सामना फ्रांस की मैरी बैटोमीन से होगा। साइना ने जांघ की चोट के कारण पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में हटने का फैसला किया था।

पेरिस। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजता साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की जबकि किरण जॉर्ज ने हमवतन एच एस प्रणय को दूसरे दौर में हरा दिया। साइना ने महिला एकल के शुरूआती दौर में आयरलैंड की रशेल डाराग को सीधे गेमों में पराजित करमें अपना अभियान जीत से शुरू किया। चौथी वरीयता प्राप्त यह भारतीय खिलाड़ी अपने चौथे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की मुहिम के अंतर्गत रैंकिंग प्वाइंट हासिल करने के लिये बेताब है, उन्होंने महज 21 मिनट में रशेल को 21-9 21-5 से शिकस्त दी। अब उनका सामना फ्रांस की मैरी बैटोमीन से होगा। साइना ने जांघ की चोट के कारण पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में हटने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले शुरू, इन खास जगहों से होकर गुजरेगी

शीर्ष भारतीय पुरूष खिलाड़ी और नंबर एक वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 25 मिनट में 21-15 21-10 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पहले दौर में श्रीकांत को बाई मिली थी जबकि अजय ने साथी भारतीय आलाप मिश्रा को 19-21 23-21 21-16 से पराजित किया था। मंगलवार को भारत के किरण जार्ज ने नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ को शुरूआती दौर में 13-21 21-18 22-20 से हराकर उलटफेर किया जो पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।वहीं किरण ने प्रणय को 13 . 21, 21 . 16, 23 . 21 से मात दी। अब उनका सामना फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगा। चिराग सेन भी इंडोनेशिया के चिको औरा डी वार्डोयो को 21 . 13, 21 . 12 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले शुरू, इन खास जगहों से होकर गुजरेगी

महिला एकल में ईरा शर्मा ने फ्रांस की लियानिस हुएत को 12 . 21, 21 . 14, 21 . 17 से हराया। वहीं पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से हारकर बाहर हो गए। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने आस्ट्रिया के डोमिनिक स्टिपसिट्स और सेरेना यू यियोंग को 21-7 21-18 से मात दी। अब भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्क के निकलास नोहर और अमाली मागेलंड की जोड़ी से होगा। महिला एकल क्वालीफिकेशन से मुख्य ड्रा में पहुंची इरा शर्मा ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को 12-21 21-14 21-17 से हराया और अब उनकी भिड़ंत बुल्गारिया की मारिया मितसोवा से होगी। मिथुन मंजूनाथ ने फ्रांस के लुकासा क्लेयरबोट को 21-14 21-10 से हराया जबकि शुभंकर डे शुरूआती दौर में डेनमार्क के दितलेव जेगर होम से 17-21 13-21 से हार गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़