PCB जनवरी में BCCI के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा दायर करेगा: सेठी

PCB to File Compensation Claim Against BCCI in January: Najam Sethi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के समक्ष बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का दावा पेश करेगा।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के समक्ष बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का दावा पेश करेगा। पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने लाहौर में मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम अगले हफ्ते लंदन में अपनी कानूनी फर्म के साथ अपनी अंतिम बैठक करेंगे और हमने जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के साथ दावा दायर करने का फैसला किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई से हमारे साथ 24 मैचों के खेलने के समझौते पत्र का सम्मान नहीं करने के लिये मुआवजे का दावा करेंगे। उन्होंने निश्चित रूप से कहा कि वे हमें कुछ भी भुगतान करने का बाध्य नहीं है क्योंकि वे सरकारी अनुमति के बिना हमारे साथ नहीं खेल सकते। ’’

सेठी ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि भारत हमारे साथ क्रिकेट रिश्ते दोबारा शुरू करे जो आदर्श स्थिति होगी। दोनों बोर्ड इससे कमाई कर सकते हैं और लोग पाकिस्तान और भारत को खेलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन अगर वे खेलना नहीं चाहते तो हम उनसे लाखों के मुआवजे की मांग करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़