राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने के लिये चानू को बधाई दी

PRESIDENT, PM HAIL CHANU FOR WINNING GOLD IN WORLDS

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में चल रही भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइखोम मीराबाई चानू की तारीफ की।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में चल रही भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइखोम मीराबाई चानू की तारीफ की। भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया। उसने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ भारत को मीराबाई चानू पर गर्व है जिसने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनायें।’’

राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट में लिखा ,‘‘मीराबाई चानू को विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। भारत को आप पर गर्व है। मणिपुर को भी बधाई जिसने देश को इतनी चैम्पियन महिला खिलाड़ी दिये।’’ खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा,‘‘ साइखोम मीराबाई चानू ने अमेरिका में आईडब्ल्यूएफ सीनियर महिला और पुरूष भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उसने 48 किलोवर्ग में 194 किलो वजन उठाया जो उसके शरीर के वजन से चार गुना है। खेलों में और जीवन में इच्छाशक्ति ही सब कुछ है। कभी हार मत मानो।’’

ओलंपिक पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम ने लिखा,‘‘ मीराबाई चानू को बधाई। कर्णम मल्लेश्वरी के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला भारोत्तोलक बनी।’’ ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा,‘‘एक और भारतीय महिला ने आज इतिहास रचा। भारत की मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। ये महिलायें भारत को गौरवान्वित करने में कभी निराश नही करती। सलाम।’’ प्रधानमंत्री ने विश्व स्नूकर खिताब जीतने वाले पंकज आडवाणी को भी बधाई दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़