Norway Chess Tournament: भारत के आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराया

R Praggnanandhaa
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 4 2024 12:06PM

भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारुआना पर अपनी जीत दर्ज की। टाईब्रेकर आर्मागेडन गेम में भारतीय की जीत से पहले प्रागनानंद और लिरेन ने शास्त्रीय प्रारूप में गतिरोध का सामना किया।

सोमवार को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारुआना पर अपनी जीत दर्ज की। टाईब्रेकर आर्मागेडन गेम में भारतीय की जीत से पहले प्रागनानंद और लिरेन ने शास्त्रीय प्रारूप में गतिरोध का सामना किया।

भारत के ग्रैंडमास्टर इससे पहले इस प्रतियोगिता में मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारुआना सहित उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हरा चुके हैं। 

डिंग लिरेन आर्मगेडन गेम में हार गए, जिससे युवा भारतीय खिलाड़ी ने पारंपरिक खेल में ड्रॉ के बावजूद एक और हाई-प्रोफाइनल जीत हासिल की। 

बता दें कि, इससे पहले प्रज्ञानानंद ने हाल ही में मैग्नस कार्लसन और फैबियानो कारूआना को लगातार दो बार हराकर सुर्खियां बटोरी हैं। हिकारू नाकामुरा एक और रोमांचक मुकाबले में टूर्नामेंट लीडर मैग्नस कार्लसन के करीब पहुंच गए। नाकामुरा ने समय पर आर्मगेडन थ्रिलर जीत लिया, जिससे कार्लसन से उनका अंतर केवल आधा अंक रह गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़