सेना की बहादुरी को खिलाड़ियों का सलाम, सहवाग बोले- सुधर जाओ वर्ना सुधार देंगे

sehwag-and-gambhir-statement-on-surgical-strike-2
अंकित सिंह । Feb 26 2019 12:40PM

मुल्तान के सुल्तान की उपाधी पा चुके भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। सहवाग ने कहा है कि सुधर जाओ वर्ना सुधार देंगे।

भारतीय वायुसेना ने आज एयर स्ट्राइक जरिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बंकरों पर बम गिराया। इस हमले में 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वायुसेना के इस पराक्रम को देश भर में वाहवाही मिल रही है। इस बीच खिलाड़ियों ने भी अपने सेना की बहादुरी को सलाम किया है।

मुल्तान के सुल्तान की उपाधी पा चुके भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। सहवाग ने कहा है कि सुधर जाओ वर्ना सुधार देंगे। इसके अलावा सहवाग ने पाक पर तंज कसते हुए कहा कि हमारें लड़कों ने अच्छा खेला। 

सहवाग के साथी रहे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सेना को सलाम करते हुए जय हिन्द लिखा है। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा है कि पुलवामा और उरी जैसे हमलों का इंतजार  किए बगैर आतंकवाद को जड़ से मिटाने की जरूरत है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़