Tokyo Paralympics: निशानेबाज सिंहराज ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

Shooter Singhraj clinches bronze medal in Mens Air Pistol SH1
निधि अविनाश । Aug 31 2021 12:02PM

इससे पहले भाला फेंक सुमित अंतिल ने सोमवार को जेवलिन एफ-64 स्पर्धा में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तीन बार तोड़ा। पैरा-राइफल शूटर अवनी लेखा द्वारा R2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद यह देश का दूसरा और कुल मिलाकर पांचवां स्वर्ण पदक है।

पैरा-शूटर सिंहराज ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में कांस्य पदक जीता है। सिंहराज निशानेबाज चाओ यांग और जिंग हुआंग की चीनी जोड़ी से कुल 216.8 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बताते चले की यह भारत का आठवां पदक है। इससे पहले भाला फेंक सुमित अंतिल ने सोमवार को जेवलिन एफ-64 स्पर्धा में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तीन बार तोड़ा। पैरा-राइफल शूटर अवनी लेखा द्वारा R2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद यह देश का दूसरा और कुल मिलाकर पांचवां स्वर्ण पदक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़