स्मिथ का शतक, भारत को 441 रन का लक्ष्य दिया

[email protected] । Feb 25 2017 1:13PM

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर कप्तान स्टीवन स्मिथ के जुझारू शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 441 रन का विशाल लक्ष्य दिया। आस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में लंच से पहले 285 रन पर सिमट गई।

पुणे। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर कप्तान स्टीवन स्मिथ के जुझारू शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 441 रन का विशाल लक्ष्य दिया। आस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में लंच से पहले 285 रन पर सिमट गई। कप्तान स्मिथ ने अपने 18वें टेस्ट शतक के दौरान 202 गेंद का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। तेज टर्न और उछाल के बीच स्मिथ की यह पारी भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। यह भारत के खिलाफ पिछले पांच टेस्ट में उनका लगातार पांचवां शतक है। भारत अगर इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो यह भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत होगी।भारतीय सरजमीं पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत मेजबान टीम ने दिसंबर 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दर्ज की थी जब उसने 387 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 387 रन बनाकर हासिल किया था। आस्ट्रेलिया ने लंबे खिंचे पहले सत्र में 41 ओवर में 142 रन जोड़े। टीम चार विकेट पर 143 रन से आगे खेलने उतरी। स्मिथ 59 रन से आगे खेलने उतरे। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कल उन्हें तीन जीवनदान दिए थे और जब उन्होंने अपने कल के स्कोर में सात रन जोड़े थे तब अजिंक्य रहाणे ने लेग स्लिप में उनका कैच छोड़ा। रविचंद्रन अश्विन तीसरी बार दुर्भाग्यशाली रहे और स्मिथ का विकेट अपने नाम नहीं कर पाए। रविंद्र जडेजा ने मिशेल मार्श (30) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। स्मिथ और मार्श ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

स्मिथ 73 रन के निजी स्कोर पर भी भाग्यशाली रहे जब जडेजा की गेंद उनके पैड पर लगी लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने उन्हें नाट आउट दिया। भारत के पास रिव्यू नहीं बचा था लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि स्मिथ आउट थे। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इसके बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड (20) को साहा के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। इसी ओवर में तीन गेंद पहले भी वेड ने साहा को कैच थमा दिया था लेकिन इस बार भी केटलब्रो इसे नहीं देख पाए। उन्होंने बल्लेबाज को नाटआउट करार दिया और भारत को एक बार फिर रिव्यू नहीं बचाए रखने का खामियाजा भुगतना पड़ा। इस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 204 रन और कुल बढ़त 359 रन की थी।स्मिथ ने जडेजा पर चौका और फिर दो रन के साथ 187 गेंद में शतक पूरा किया। जडेजा ने हालांकि एक ओवर बाद उन्हें पगबाधा कर दिया। स्मिथ ने रिव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही करार दिया। मिशेल स्टार्क (30) ने इस बीच ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की बढ़त को 400 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने जडेजा पर दो जबकि अश्विन पर एक छक्का जड़ा। वह हालांकि अश्विन पर एक और छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और दो चौके मारे। उमेश ने इसके बाद नाथन लियोन (13) को पगबाधा किया जबकि जडेजा ने स्टीव ओकीफी (06) को साहा के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। भारत की ओर से अश्विन ने 119 रन देकर चार जबकि जडेजा ने 65 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उमेश ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़