रोमांचक मुकाबले में स्पेन ने क्रोएशिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

Spain Team

स्पेन ने एक्सट्रा टाइम में अल्वारो मोराटा और मिकेल ओयारज़ाबल के गोलों की बदौलत यूरो 2020 के अंतिम 16 नॉक-आउट मैच में 5-3 से जीत हासिल करते हुए एक उल्लेखनीय प्रदर्शन दिया

इस साल यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप में धीमी शुरुआत के बाद स्पेन और क्रोएशिया दोनों ही सही समय पर फॉर्म में आते दिखे । स्पेन अपने आखिरी ग्रुप गेम में स्लोवाकिया को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ा, जबकि क्रोएशिया ने स्कॉटलैंड को 3-1 से हराकर इंग्लैंड के बाद ग्रुप डी में दूसरा स्थान हासिल किया।

इसे भी पढ़ें: विम्बलडन की वापसी में जोकोविच ने जीता पहला मैच

28 जून के रोमांचक मेच में  स्पेन ने एक्सट्रा टाइम में अल्वारो मोराटा और मिकेल ओयारज़ाबल के गोलों की बदौलत यूरो 2020 के अंतिम 16 नॉक-आउट मैच में 5-3 से जीत हासिल करते हुए एक उल्लेखनीय प्रदर्शन दिया 

2008 और 2012 के बीच, स्पेन ने दो यूरोपीय चैंपियनशिप सहित लगातार तीन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता है , लेकिन यूरो 2016 और रूस में 2018 विश्व कप दोनों में 16 के दौर में समाप्त हो गया। इसके अलावा, स्पेन की टीम के केवल सात सदस्यों ने पहले कभी एक बड़ी प्रतियोगिता में भाग लिया है  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़