घोषाल वीएएस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हारे

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 22, 2017 1:25PM
स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल का पीएसए चैनल वीएएस चैम्पियनशिप में शानदार सफर का सेमीफाइनल में मिस्र के शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद अलशेरबागी से बीती रात पराजय के साथ खत्म हो गया।
सर्रे (इंग्लैंड)। स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल का पीएसए चैनल वीएएस चैम्पियनशिप में शानदार सफर का सेमीफाइनल में मिस्र के शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद अलशेरबागी से बीती रात पराजय के साथ खत्म हो गया।
घोषाल क्वालीफायर के तौर पर इस टूर्नामेंट में आये थे और अंतिम चार में पहुंचने के दौरान उन्होंने वरीयता प्राप्त दो खिलाड़ियों को पराजित किया था। हालांकि कड़ी टक्कर देने के बाद भी घोषाल विश्व रैंकिंग में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अलशेरबागी से पार नहीं पा सके और 11-13, 8-11, 9-11 से हार गये।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़