स्टिमक ने Intercontinental Cup से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिये 41 खिलाड़ियों को चुना

Stimac
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

शिविर 15 मई से भुवनेश्वर में शुरू होगा। फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत का सामना लेबनान (99), वानुआतू (164) और मंगोलिया (183) से होगा। इसके बाद टीम बेंगलुरू में जून जुलाई में सैफ चैम्पियनशिप खेलेगी।

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने जून में भुवनेश्वर में होने वाले इंटरकांटिनेंटल कप से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिये बृहस्पतिवार को 41 खिलाड़ियों को चुना। शिविर 15 मई से भुवनेश्वर में शुरू होगा। फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत का सामना लेबनान (99), वानुआतू (164) और मंगोलिया (183) से होगा। इसके बाद टीम बेंगलुरू में जून जुलाई में सैफ चैम्पियनशिप खेलेगी।

संभावित खिलाड़ी : गोलकीपर : विशाल कैथ, गुरप्रीत सिंह संधू, पी लाचेंपा तेम्पा, अमरिंदर सिंह डिफेंडर : शुभाशीष बोस, प्रितम कोताल, आशीष राय, ग्लेन मार्टिंस, संदेश झिंगन, एन रोशन सिंह, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंगलेनसना कोंशाम, मेहताब सिंह, राहुल भेके, नरेंदर मिडफील्डर : लिस्टन कोलासो, आशिक कुरूनियन, सुरेश सिंह वांगजाम, रोहित कुमार, उदांता सिंह, अनिरूद्ध थापा, एन महेश सिंह, निखिल पुजारी, यासिर मोहम्मद, रित्विक दास, जैकसन सिंह, सहाल अब्दुल समद, राहुल केपी, लालेंगमाविया राल्टे, एल छांगटे, बिपिन सिंह, रोलिन बोर्गेस, विक्रम प्रताप सिंह, नंद कुमार, जैरी एम फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, सुनील छेत्री, शिवशक्ति नारायणन, रहीम अली, ईशान पंडिता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़