भारतीय शटलर शुभंकर डे इंडोनेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रा में

subhankar-dey-makes-it-to-main-draw-of-indonesia-masters
[email protected] । Jan 23 2019 10:51AM

प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लिलियाना नास्तिर से 15-21, 15-21 से हारकर बाहर हो गयी।

जकार्ता।  भारतीय शटलर शुभंकर डे ने पुरूष एकल क्वालीफाईंग में लगातार दो जीत दर्ज करके मंगलवार को 350,000 डालर इनामी इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनायी। पिछले सत्र में जर्मनी में सार लोरलक्स ओपन के रूप में अपना पहला खिताब जीतने वाले शुभंकर ने पहले आस्ट्रेलिया के डेनियल फैन को 21-11, 21-15 से हराया और फिर स्थानीय खिलाड़ी गातरजा पिलियांग फिक्विला को 21-18, 21-18 से पराजित किया।

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने संजीता चानू पर लगा प्रतिबंध हटाया

मुख्य ड्रा के पहले दौर में उनका मुकाबला बुधवार को छठी वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सलसेन से होगा। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लिलियाना नास्तिर से 15-21, 15-21 से हारकर बाहर हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़