Tokyo Paralympics 2020: शॉट पुट में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन, टेक चंद पदक की दौड़ से बाहर

tek hand out of medal race
निधि अविनाश । Aug 27 2021 4:42PM

पुरुषों के 65 किलोग्राम पावरलिफ्टिंग में भारत की तरफ से खेल रहे जयदीप देसवाल 160 किग्रा, 160 किग्रा और 167 किग्रा के अपने तीन प्रयासों में एक भी लिफ्ट दर्ज नहीं कर पाए।

जापान के तोक्यो में हो रहे पैरालंपिक के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियो का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन भारतीय खिलाड़ी टेक चंद शॉट पुट में बेहतरीन प्रदर्शन करने से चूक गए। एथलेटिक्स में पुरुषों की शॉट पुट में भारत की तरफ से खेल रहे टेक चंद ने 9.04 मीटर की स्पीड में शॉट पुट फेंका, लेकिन वह पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

पावरलिफ्टिंग

वहीं बात करें पुरुषों के 65 किलोग्राम पावरलिफ्टिंग में भारत की तरफ से खेल रहे जयदीप देसवाल 160 किग्रा, 160 किग्रा और 167 किग्रा के अपने तीन प्रयासों में एक भी लिफ्ट दर्ज नहीं कर पाए। चीन की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी लेई लियू ने 198 किग्रा की सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता और पावरलिफ्टिंग में लगातार चौथा पैरालंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़