पैदल चाल एथलीट खुशबीर और उनके कोच मुश्किल में

[email protected] । Feb 18 2017 5:34PM

पैदल चाल एथलीट खुशबीर कौर परेशानी में पड़ सकती हैं क्योंकि एएफआई ने उन पर और उनके कोच पर एएफआई को सूचित किये बिना राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की 20 किमी स्पर्धा से हटने के लिये कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। शीर्ष महिला पैदल चाल एथलीट खुशबीर कौर परेशानी में पड़ सकती हैं क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने उन पर और उनके कोच पर एएफआई को सूचित किये बिना राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की 20 किमी स्पर्धा से हटने के लिये कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय रिकार्डधारी खुशबीर का नाम शुरूआती सूची में था लेकिन उन्होंने महिलाओं की 20 किमी स्पर्धा में भाग नहीं लेने का फैसला किया जिससे एएफआई के शीर्ष अधिकारी नाराज हो गये जिन्होंने सभी एथलीटों को चैम्पियनशिप में भाग लेने का निर्देश दिया था। एक अन्य शीर्ष पैदल चाल मनीष सिंह रावत ने भी हिस्सा नहीं लिया जबकि उनका नाम पुरूषों की 20 किमी स्पर्धा की शुरूआती सूची में शामिल था। दोनों खुशबीर और मनीष को 20 मार्च को जापान के नोमी में होने वाली एशियाई रेस वाकिंग चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। 

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में एथलीटों के प्रदर्शन को देखने वाले एएफआई चयन समिति के चेयरमैन गुरबचन सिंह रंधावा काफी नाराज हैं, उन्होंने कहा कि जिन्होंने इसमें शिरकत नहीं की, उन्हें एशियाई चैम्पियनशिप के लिये नहीं चुना जायेगा। उन्होंने तो यहां तक कहा कि वह एएफआई से इन एथलीटों को राष्ट्रीय शिविर से बाहर करने की सिफारिश करेंगे। रंधावा 1964 तोक्यो ओलंपिक की 110 बाधा दौड़ स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जिस एथलीट ने भाग नहीं लिया, उन्हें एशियाई रेस वाकिंग चैम्पियनशिप के लिये नहीं चुना जायेगा। एशियाई स्पर्धा के चयन के लिये हमने सभी एथलीटों को चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिये कहा था। हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एएफआई को यह भी सिफारिश करूंगा कि इन एथलीटों को राष्ट्रीय शिविर से बाहर कर दिया जाये। वे इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते। हम देखेंगे कि उनके कोच उनके चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेने का क्या कारण बताते हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़