दिग्गज गोल्फर वुड्स एक और वापसी के लिये तैयार

Woods is ready to make another return to golf

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स नौ महीने तक बाहर रहने के बाद अब 2017 हीरो विश्व चैलेंज में वापसी करेंगे जो यहां 30 नवंबर से शुरू होगा। वुड्स ने स्वयं स्वीकार किया है कि दुनिया के चोटी के गोल्फरों की मौजूदगी वाले इस टूर्नामेंट में खेलना एक चुनौती होगी।

अलबानी (बहमास)। दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स नौ महीने तक बाहर रहने के बाद अब 2017 हीरो विश्व चैलेंज में वापसी करेंगे जो यहां 30 नवंबर से शुरू होगा। वुड्स ने स्वयं स्वीकार किया है कि दुनिया के चोटी के गोल्फरों की मौजूदगी वाले इस टूर्नामेंट में खेलना एक चुनौती होगी।

टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष दस गोल्फरों में से आठ शिरकत कर रहे हैं। वुड्स ने वापसी के लिये इस टूर्नामेंट का चयन किया है। यह चौदह बार का मेजर विजेता पीठ के आपरेशन के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहा है। इस स्टार गोल्फर ने फरवरी में दुबई क्लासिक के पहले दिन प्रतिस्पर्धी राउंड खेला था लेकिन इसके बाद पीठ दर्द के कारण वह हट गये थे। इससे पहले वुड्स अगस्त 2015 से दिसंबर 2016 तक भी बाहर रहे थे।

अब वुड्स दर्द से मुक्त हैं और इस 41 वर्षीय गोल्फर ने कहा कि वह फिर से अपने ‘दोस्तों’ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने दोस्तों के साथ गोल्फ खेलने की कमी महसूस हो रही थी। मैं कोर्स पर उतरकर 18 होल खेलना चाहता हूं। मैं लगभग पिछले दो साल से ऐसा नहीं कर पाया हूं क्योंकि मेरी पीठ में काफी दर्द था। अब मैं वापसी करने और अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिये काफी अच्छी स्थिति में हूं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़