जिम्बाब्वे 54 रन पर ढेर, अफगानिस्तान से श्रृंखला जीती

[email protected] । Feb 27 2017 2:35PM

मोहम्मद नबी के आलराउंड खेल की मदद से अफगानिस्तान ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 106 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती।

हरारे। आईपीएल से जुड़ने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने मोहम्मद नबी के आलराउंड खेल की मदद से अफगानिस्तान ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 106 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती। अफगानिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 253 रन बनाये। उसकी तरफ से मैन आफ द मैच रहमत शाह ने 50, नबी ने 48 और नूर अली जादरान ने 46 रन बनाये। जिम्बाब्वे के लिये क्रिस मोफू ने तीन और रिचर्ड नगारवा ने दो विकेट लिये। 

बारिश आने से खेल बीच में रोकना पड़ा और बाद में जिम्बाब्वे को 22 ओवर में 161 रन बनाने का लक्ष्य मिला। उसकी टीम हालांकि 13–5 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गयी। उसके केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। नबी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 14 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा आमिर हमजा ने 20 रन देकर तीन और आईपीएल नीलामी में चार करोड़ रूपये में बिके स्पिनर राशिद खान ने दो ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़