प्रोफेशनल काम को आसान बना देगा AI, इन ऐप्स को कर सकते हैं ट्राई

AI Apps Luma AI freelet
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Jun 4 2024 4:45PM

एआई का इस्तेमाल हर दूसरे काम में हो रहा है। आपको इंग्लिश सीखनी हो या किचन टिप्स चाहिए हों, एआई की मदद ले सकते हैं। एआई की मदद स्मार्टफोन में ऐप्स के जरिए भी ली जा सकती है। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद रहे, जो यूजर के लिए एआई की खूबियों से लैस हैं।

आज के समय में एआई का इस्तेमाल हर दूसरे काम में हो रहा है। आपको इंग्लिश सीखनी हो या किचन टिप्स चाहिए हों, एआई की मदद ले सकते हैं। एआई की मदद स्मार्टफोन में ऐप्स के जरिए भी ली जा सकती है। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद रहे, जो यूजर के लिए एआई की खूबियों से लैस हैं। 

 

 LUMA AI 

फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के शौकीन हैं तो LUMA AI आपके लिए काम का साबित होगा। इस ऐप के साथ एआई की खूबियों के साथ पोटो और वीडियो को प्रोफेशनल-क्वालिटी जैसा बनाया जा सकता है। 

डायनैमिक विजुलअ के लिए इस ऐप में 3डी इफैक्ट्स की सुविधा भी मौजूद है।ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Freeletics: Fitness Workouts

Freeletics: Fitness Workouts एक फिटनेस ऐप है। इस ऐप के साथ आपको एआी के साथ पर्सनलाइज्ड वर्कआउट प्लान मिलता है। इस ऐप के साथ आप अपने हेल्थ ऑबजेक्टिव को आसानी से अचीव कर सकेंगे। 

 

GPTalk

GPtalk के साथ यूजर को स्पीच टू टेक्स्ट कनवर्ट करने की सुविधा मिलती है। ऐप के साथ नोट्स क्रिएट करने में मदद मिलती है। खासकर एआई कीबोर्ड एक्सटेंशन के साथ ग्रामर को सुधारने में भी मदद मिलती है। इस ऐप की मदद से इमेज को टेक्स्ट में बदला जा सकता है। 

Photoleap: AI Art/Photo Editor

फोटो एडिटिंग के लिए Photoleap: AI Art/Photo Editor एक अच्छा ऐप हो सकता है। आप प्रो डिजाइन हों या कैजुअल फोटोग्राफर इस ऐप के साथ फोटो में ऑब्जेक्ट रिमूव करने से लेकर आर्टिस्टिक इफैक्ट जोड़ सकते हैं। 

Videoleap App: AI Video Editor

वीडियो एडिटिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए Videoleap App: AI Video Editor एक बढ़िया ऐप हो कता है। इस ऐप के साथ कॉम्प्लेक्स एडिट को भी आसान बनाया जा सकता है। ऐप में बैकग्राउंड रिमूव करने की सुविधा भी मिलती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़