Apple iPad के लिए iPadOS 17.51 अपडेट हुआ रोलआउट, यहां जानें कैसे करें इंस्टॉल

Apple rolls out ipados
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 4 2024 4:03PM

Apple अपने यूजर्स के लिए iPadOS 17.51 अपडेट रोलआउट कर रहा है। ये नया अपडेट 10th generation iPad के लिए है। नया अपडेट PadOS 17.5.1 का सेकेंड वर्जन है। हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि एपल ने 10th Generation iPad के लिए रिवाइज्ड बिल्ड क्यों रिलीज किया है।

एपल अपने यूजर्स के लिए  iPadOS 17.51 अपडेट रोलआउट कर रहा है। ये नया अपडेट 10th generation iPad के लिए है। नया अपडेट PadOS 17.5.1 का सेकेंड वर्जन है। हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि एपल ने 10th Generation iPad के लिए रिवाइज्ड बिल्ड क्यों रिलीज किया है। 

माना जा रहा है कि एपल आईपैड के इस मॉडल को लेकर किसी बग की वजह से नया अपडेट जारी हुआ है। एपल ने iOS 17.5.1 और iPadOS 17.5.1 अपडेट को बीते महीने ही पेश किया था। इस अपडेट के साथ कंपनी ने फोटो ऐप को लेकर आए बग को फिक्स करने की कोशिश की थी। 

10th Gen iPad में iPadOS 17.5.1 अपडेट ऐसे करें इंस्टॉल

एपल आईपैड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट रख सकते हैं। इसके लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है। 

  • सबसे पहले सेंटिंग पर आना होगा।
  • उसके बाद अब General पर टैप करना होगा। 
  • यहां Softwear Update पर टैप करना होगा। 
  • अपडेट नजर आने पर अपडेट पर टैप करना होगा। 

एपल के इस टैबलेट को ग्राहक चार कलर ऑप्शन Blue, Pink, silver, Yellow में खरीद सकते हैं। एपल प्रोडक्ट को खरीदने पर USB-C Change cable और 20W USB-C Power Adapter साथ मिलता है। 

मामूली हो अभी पिछले दिनों ही एपल ने इस आईपैड की कीमत को रिवाइज किया था। 10th Generation iPad की कीमत अब 5000 रुपये कम हो चुकी है। इस आईपैड की खरीददारी को अब 34,900 रुपये के शुरुआती दाम में खरीदा जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़