iPhone Air पर काम कर रहा है Apple, आगामी आईफोन 17 सीरीज में होगा शामिल

 iPhone 17
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 13 2025 5:41PM

Apple 16 सीरीज को लॉन्च किया था और अब कथित तौर पर आईफोन 17 एयर पर काम कर रहा है जो कि इस साल आने वाली आईफोन 17 सीरीज में शामिल हो सकता है। बीते साल आईफोन 17 एयर के बारे में एक लीक में खुलासा हुआ था।

Apple ने बीते साल Apple 16 सीरीज को लॉन्च किया था और अब कथित तौर पर आईफोन 17 एयर पर काम कर रहा है जो कि इस साल आने वाली आईफोन 17 सीरीज में शामिल हो सकता है। बीते साल आईफोन 17 एयर के बारे में एक लीक में खुलासा हुआ था। अब ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple के अगले आईफोन अपग्रेड में नया मॉडल iPhone 17 Air शामिल होगा। 

 

 iPhone 17 Air होगा सबसे अलग

एप्पल ने स्लिम मैकबुक और आईपैड में एयर मॉनिकर को शामिल किया था। अब Apple की सफलता को देखते हुए ये लाइनअप में विस्तार करने का एक नया तरीका लग रहा है। आगामी आईफोन iPhone Plus या mini के मुकाबले में ज्यादा आकर्षक हो सकता है। 

 iPhone 17 Air फीचर्स 

 iPhone 17 एयर में एप्पल का पहला इन हाउस मॉडेम शामिल होगा, जो कथित तौर पर वसंत के समय नए आईफोन एसई में लॉन्च होगा। ये आईफोन एप्पल का अब तक का सबसे स्लिम फोन माना जाता है जो कि मौजूदा iPhone से दो मिमी स्लिम है। इससे पता चलता है कि ये फोल्डेबल आईफोन और आईपैड की ओर से कदम बढ़ाएगा, जिसे कंपनी कथित तौर पर 2026 या बाद में पेश करने की तैयारी कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़